सरकार के अगले निर्देश तक टीएमबीयू के कर्मचारियों के वेतन में कटौती नहीं होगी। गुरुवार को विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने ये आश्वासन दिया जिसके बाद कॉलेज कर्मचारियों ने कलम बंद हड़ताल वापस ले ली। इससे पहले बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं कर्मचारी महासंघ के निर्णय के तहत कॉलेजों के कर्मचारियों ने गुरुवार से हड़ताल शुरू कर दी थी। हाजिरी बनाने के बाद कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया था। इसी बीच विश्वविद्यालय की ओर से उन्हें वार्ता के लिए बुलाया गया। महासंघ के प्रक्षेत्रीय महामंत्री सुशील मंडल ने बताया कि विश्वविद्यालय के वित्तीय परामर्शी पद्मकांत झा, रजिस्ट्रार अरुण कुमार सिंह और वित्त पदाधिकारी विजयमल प्रसाद सिंह के साथ उनलोगों की वार्ता हुई।

अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सरकार का अगला निर्देश जब तक नहीं आ जाता है तब तक वेतन में कटौती नहीं की जाएगी।
दूसरी तरफ विश्वविद्यालय के कर्मियों ने भी फिलहाल आंदोलन का निर्णय वापस ले लिया है। हालांकि उनकी वार्ता प्रभारी कुलपति से नहीं हो सकी। लेकिन विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के महासचिव रंजीत कुमार ने बताया कि अन्य अधिकारियों ने उन्हें भी फिलहाल वेतन में कटौती नहीं करने का आश्वासन दिया है। दरअसल सरकार के एक पूर्व के निर्देश के बाद टीएमबीयू प्रशासन ने 20 मई को नोटिस जारी कर कर्मियों के मई के वेतन में 25 प्रतिशत की कटौती कर भुगतान करने की बात कही थी। बताया गया कि सरकार के शिक्षा विभाग ने यह निर्देश उन कर्मियों के लिए दिया था जिनका वेतन पुर्जा वेतन सत्यापन कोषांग से जारी नहीं हुआ था। इसका कर्मचारी यह कह कर विरोध कर रहे थे कि उन्होंने राजभवन द्वारा तय समय तक कोषांग में जमा करने के लिए अपने आवेदन दे दिए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment