नल-जल व पक्की नाली-गली योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता व कोताही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मियों, संवेदक एवं पंचायत प्रतिनिधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राशि की निकासी करने के बाद भी कार्य नहीं कराने, कार्य को लंबित रखने एवं गायब हो जाने वाले कर्मियों, संवेदकों, वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों को चिन्हित करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी तथा गड़बड़ी को ठीक नहीं कर पाने की स्थिति में जेल भी भेजा जायेगा। बुधवार की देर शाम नल-जल व पक्की गली-नाली योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कही। समीक्षा के क्रम में बीडीओ, नरकटियागंज द्वारा बताया गया कि बनवरिया एवं राजपुर तुमकड़िया पंचायत में राशि के गबन का मामला प्रकाश में आया है।

डीएम ने अविलंब संबंधित थाने में गबन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग की ओर से जिले में सात निश्चय योजनान्तर्गत क्रियान्वित हो रहे मुख्मयंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना अत्यंत ही महत्वपूर्ण योजनाएं हैं। सभी को समन्वित प्रयास कर 15 जून तक हर हाल में लंबित नल-जल योजना को पूर्ण कराना है। तय समय सीमा के अंदर योजना पूर्ण नहीं करने वालों व नल-जल योजना में गबन करने वालों के विरूद्ध प्राथिमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।
मापीपुस्त पोर्टल पर करे अपलोड| डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि पेयजल एवं गली-नाली योजनाओं की मापीपुस्त पार्टल पर अपडेट करने की गति को बढाई जाय। इसके लिए कैम्प मोड में कार्य कर ससमय शत-प्रतिशत अपडेशन कराना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही साथ सभी बीडीओ को यूज किये जा रहे विभिन्न वाहनों को टीएमसी पर अपडेशन करने का निदेश भी दिया गया है।

गली-नाली के कार्य में पेवर ब्लाॅक का इस्तेमाल करने का निर्देश
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नल जल एवं गली-नाली पक्कीकरण योजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करना सुनिश्चित करें तथा नियमित रूप से अनुश्रवण करते रहें। बोरिंग, स्टेजिंग, पाईप लाइन आदि की गहन जांच की जाय ताकि सरकार द्वारा लाभुकों को दी जाने वाली सुविधाओं में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी नहीं हो तथा लाभुकों को शत-प्रतिशत लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके। उन्होंने ने गली-नाली पक्कीकरण योजना में पेवर ब्लाॅक का इस्तेमाल करने के लिए राज्य सरकार की ओर से निर्देश दिया गया है। गली-नाली योजना में जिले में ही उत्पादित किये गये पेवर ब्लाॅक का उपयोग किया जायेगा। इससे प्रवासी व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध हो पायेगा।
क्वारेंटाइन सेंटर्स पर प्रवासियों का नियमित रूप से स्क्रीनिंग की जाए और उन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए
डीएम ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासी व्यक्तियों का नियमित रूप से प्राॅपर स्क्रीनिंग की जाय तथा मेडिकल इमेरजेंसी होने पर तत्काल सारी सुविधाएं मुहैया करायी जाय। क्वारेंटाइन कैम्पों की सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त-दुरूस्त रखने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों में जैसे ही कोई व्यक्ति आएं उन्हें तुरंत आवश्यक सामग्रियों वाली किट दे दी जाय। उन्हें समय पर गुणवतापूर्ण भोजन तथा अन्य दी जाने वाली सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय। डीएम ने टीएमसी पर वाहनों का अपडेशन नहीं करने एवं क्वारंटाइन कैम्पों में रह रहे व्यक्तियों से संबंधित जानकारी सम्पूर्ति पोर्टल पर इन्ट्री अपेक्षाकृत कम गति से करने के चलते संबंधित बीडीओ से शोकाॅज करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Banwaria and Rajpur Tumkadia will have an FIR in the embezzlement case

Post a Comment