

थाना क्षेत्र के मधुमालती गांव में शुक्रवार को सिकरहना नदी में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने मौत हो गई। दोनों मृतक आपस में ममेरा-फूफेरा भाई थे। जानकारी के बाद ग्रामीण वहां पहुंचे तथा बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो गई थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है गर्मी के कारण दोनों बच्चे गांव के बगल से बहने वाली सिकरहना नदी में नहाने गए थे। इस दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया।
जिसे बचाने के प्रयास में दूसरा बच्चा भी गहरे पानी में चला गया। इससे डूबने के कारण दोनों की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया। मृतक मधुमालती गांव निवासी कंचन महतो का छह वर्षीय पुत्र देवीलाल कुमार और कोटवा थाना के कोन्हवा निवासी नंदलाल महतो का सात वर्षीय पुत्र ललित कुमार है। दोनों रिश्ते में ममेरा फुफेरा भाई लगते थे। दोनों बच्चों की मौत के बाद गांव में कोहराम मचा है। इस बाबत थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment