बिहार सरकार के अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली योजना के तहत दिनारा प्रखंड के 26 गांवों में लगभग 40 करोड़ की लागत से पोखरा ,पईन व आहर का जीर्णोद्धार का कार्य जल्द ही शुरु होगा ।इसके लिये लघु सिंचाई प्रमंडल रोहतास ने उक्त सभी कार्यों के लिये प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया है।
इसकी जानकारी देते हुये विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक जय कुमार सिंह ने बताया कि सरकार का जल जीवन हरियाली पर विशेष ध्यान है इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिसंबर 19 में अपने जल जीवन हरियाली यात्रा के क्रम में रोहतास के दिनारा पहुंचकर अभियान के तहत हुये कार्यों का निरीक्षण भी किया तथा इसको लेकर जिला प्रशासन को कई निर्देश भी दिये थे। जहां रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड के 26 गांवों के आहर ,पोखर व पईन के जीर्णोद्धार की योजना विभाग ने तैयार कर लिया है।

इन गांवों में करोड़ों की लागत से होना से कार्य

दिनारा के संधवा में 121.5लाख की लागत से पोखरा का जीर्णोद्धार ,बरियार पुर पोखरा का 65.98 लाख ,धनेशपुर पोखरा 152.44लाख ,सरना पोखरा 118.52लाख ,बेलवैया पोखरा 51 लाख ,अकोढा पोखरा 118.58 लाख ,नटवार कलां पोखरा 67.31 लाख ,बभनी पोखरा 53 लाख ,भलुनीधाम में पोखरा सहित आहर 129.99लाख ,विश्राम पुर पोखरा 47लाख ,तुर्की पोखरा 45 लाख ,पचौली पोखरा व आहर 117,17 लाख ,सरेयां पोखरा 59.57लाख ,खखडही पोखरा 35.86 लाख ,कौआखोच पोखरा 47.45 लाख, बिछियांव पोखरा 46.93लाख ,बसडिहां पोखरा 56,37लाख ,गोपालापुर पोखरा 48.50 लाख ,भानपुर वियर व जिगना पईन का 142.91 लाख ,चिल्हरुआ आहर व पईन 473 लाख भानस पईन 134.14 लाख अहारांव आहर 149.275 लाख ,मिश्रवलिया आहर 33.36 लाख ,अरथु आहर 152 लाख ,तेनुअज आहर 133,66लाख व खरवथ पोखरा 69.40लाख की राशि के लागत से जल्द ही जीर्णोद्धार का कार्य शुरु किया जायेगा।

इसके क्रियान्वयन के लिये प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है। शेष छुटे गांवों में भी आहर, तालाब का जीर्णोद्धार के लिये जल्द ही प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिये लघु सिंचाई प्रमंडल रोहतास को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है। इससे बड़े पैमाने पर विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment