लाॅकडाउन में घर वापस आए एक मजदूर ने क्रिकेट का बल्ला बनाने का काम शुरू कर दिया हैं। अब गांव में ही क्रिकेट बल्ला तैयार कर रहा है। धमौरा पंचायत के परसौनी निवासी अबुलेस अंसारी ने बताया कि वह काश्मीर के अनंतनाग व काजीगुंड जगह पर रह कर पांच साल से बल्ला बनाने वालें कारखाने में क्रिकेट बल्ला बनाता था।

जरूरी संसाधन उपलब्ध होने के कारण वह प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक बल्ला तैयार कर दिया करता था। मजदूरी के अनुसार पैसा मिल जाने के कारण वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर लिया करते थें। लाॅकडाउन में काम बंद हो जाने से वह घर वापस आ गया है। अभी तक वह गांव के खिलाड़ियों के बीच दर्जनों बल्ला बेच चुका हैं। प्रखंड स्तरीय खिलाड़ी फैयाज आलम ने बताया कि इनके द्वारा बनाए गए बल्ला एकदम से अलग से बाजार से मिलने वाले बैट से अच्छा है।
अबुलेस अंसारी ने बताया- संसाधन के अभाव में
एक बल्ला तैयार करने में लग जाता है पूरा दिन

अबुलेस अंसारी ने बताया कि यहां संसाधन का अभाव हैं जिसके कारण एक बल्ला तैयार करने में पूरा दिन निकल जाता हैं। लाॅक डाउन खत्म होने के बाद पैसा का जुगाड़ कर एक मशीन खरीदेंगे। जिससे बल्ला बनाने में मदद मिलें और मास स्तर पर बल्ले का उत्पादन हो सकें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Used to make cricket bat in Kashmir, started work after coming to village

Post a Comment