गया जिला में शुक्रवार को 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें टिकारी प्रखंड के तीन, खिजरसराय के 4, डोभी के दो और गया शहर के एक मरीज शामिल हैं। टिकारी में बाला बीघा गांव की रहने वाली मां-बेटी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। जबकि इसी प्रखंड के शिव नगर का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। खिजरसराय प्रखंड में होर्मा गांव के एक युवक , कुतलूपुर गांव में महिला-बच्चा और पथरा में एक समेत कुल चार लोग पॉजिटिव मिले हैं।
साथ ही डोभी प्रखंड में दो और गया शहर स्थित केवल बीघा मोहल्ले से एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला है।कैमूर का कोरोना पॉजिटीव मरीज भर्तीकैमूर से कोरोना पॉजिटीव मरीज को शुक्रवार को भर्ती कराया गया है। इसे मगध मेडिकल के आइसोलेशन लेबल वार्ड 2 में रखा गया है और इलाज शुरू कर दिया गया है।
मेडिकल अधीक्षक के साथ प्रशासनिक अधिकारी को क्वारेंटाइन नहीं किया जाना पक्षपातपूर्ण
भारतीय चिकित्सा संघ गया शाखा की एक बैठक हुई। इसमें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के अधीक्षक के साथ दो अन्य चिकित्सकों को क्वारेंटाइन किए जाने के जिला प्रशासन के आदेश पर चर्चा हुई। कहा गया कि इस तरह का आदेश दुर्भाग्यपूर्ण एवं पक्षपातपूर्ण है। बताया है कि जिस समय विदेश से आई संक्रमित महिला एक अन्य चिकित्सक के साथ अधीक्षक कक्ष में गई थी, उस समय अधीक्षक के अलावे जिले के प्रशासनिक अधिकारी और अन्य लोग भी मौजूद थे, परंतु उन्हें क्वारेंटाइन नहीं किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment