पीएमसीएच दो और नर्स और एक महिला सफाई कर्मी की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। संक्रमित नर्स मां-बेटी हैं। शुक्रवार कोपीएमसीएच में चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। पटना जिला के सिविल सर्जन डॉ.आरके चौधरी के मुताबिक पटना में नौ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। पीएमसीएच में 3 मरीज मिले हैं। 3 लोग प्राइवेट लैब में पॉजिटिव मिले हैं। इसमें एक सगुना के रहने वाले डाॅक्टर हैं। जबकि अन्य दो पालीगंज और चाईंटोला के हैं।

यदि इनको शामिल किया जाय तो यह संख्या 16 पहुंच जाएगी। श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल के प्रबंधक शब्बीर खान ने बताया कि आलमगंज के मीना बाजार मुहल्ला निवासी सब्जी कारोबारी 55 वर्षीय, उसकी तीन पुत्री 27 वर्षीय विवाहिता, 16 व 13 वर्षीय पुत्री व दो वर्ष की नतिनी संक्रमित है। इनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। दानापुर नगर नगर परिषद के वार्ड संख्या 12 के मैनपुरा डीएसपी कार् यालय के पीछे नूर कॉलोनी मे एक कोरोना संक्रमित मिला।

एम्स में आठ मरीज मिले उनमें से एक पटना का

वहीं पटना एम्स के नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक में शुक्रवार को आठ मरीज मिले हैं। इसमें एक मरीज पटना का रहने वाला है।
दो और कंटेनमेंट जोन: आशियाना नगर स्थित एक अपार्टमेंट और योगीपुर संप हाउस स्थित एक घर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के मुताबिक शनिवार की सुबह में दोनों जगहों को सील करने की कार्रवाई होगी।

एनएमसीएच में 21 संदिग्ध के साथ भर्ती हुए 5 मरीज

एनएमसीएच में शुक्रवार को 21 संदिग्ध मरीज भर्ती किए गए। पांच नए पॉजिटिव मरीज भर्ती किए गए। पॉजिटिव नए मरीजों में ट्रांसपोर्ट नगर पटना के 64 साल के पुरुष के अलावा चार अन्य दूसरे जिलों के हैं।
काेविड केयर बाेगी: पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 6-7 पर 20 कोच को कोविड केयर में बदला गया। शुक्रवार को दानापुर रेल मंडल के कमानडेंट एसकेएस राठौर ने इसका निरीक्षण किया।

पटना के 4 सहित एनएमसीएच से 11 डिस्चार्ज

एनएमसीएच से शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव 11 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी। स्वस्थ हुए मरीजों में फुलवारी शरीफ के राजेश कुमार (29), बिहटा के अभिजीत कुमार(19), मालसलामी के बिरजू पासवान (36), खाजेकला पटना सिटी की वंदना जोशी (44) शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एनएमसीएच से शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव 11 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी

Post a Comment