जिले के 182 राजस्व ग्रामों में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना-2020-21 के तहत मिट्टी जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा। कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका को देखने हुआ किसान कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार की निगरानी में खुद अपने खेतों की मिट्टी जांच के लिए सैंपल लेने का काम करेंगे।
ये बातें डीएओ शंकर झा ने संयुक्त कृषि भवन में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत मिट्टी नमूना एकत्र करने, नमूनों को प्रयोगशाला में लाने तथा जांच के बाद मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर किसानों को अपने खेतों में उर्वरक के इस्तेमाल को प्रेरित करने के लिए आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण के दौरान कही।
डीएओ ने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों के खेतों का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है और आने वाले समय में मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दी गई अनुशंसा के आधार पर ही उर्वरक मिलेगा। प्रशिक्षण के दौरान सहायक निदेशक (रसायन) सुबोध कुमार दास ने बताया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत जिले में कुल 182 राजस्व ग्राम (प्रत्येक प्रखंड में 13-13 ) में मृदा स्वास्थ्य कार्ड आधारित प्रत्यक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रत्येक राजस्व ग्राम में 1-1 हेक्टेयर में प्रत्यक्षण भी किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment