अब बरसात में भी शहर में नियमित साफ-सफाई की जाएगी। इसके लिये प्रत्येक वार्ड के सफाई व्यवस्था में लगे कर्मियों के बीच सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में रेनकोट का वितरण किया गया। नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि वर्ष भर धूप बरसात व जाड़े में भी नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई की जिम्मेदारी संभालने वाले सफाईकर्मी को अब तक रेनकोट नहीं मिलना सही नहीं है। आज नगर परिषद के इतिहास में शायद पहली बार यह कार्य हो रहा है।

मुझे विश्वास है कि अब वर्षा या बूंदाबांदी के बीच भी शहर की साफ सफाई व्यवस्था जारी रहेगी। वे सोमवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में सफाईकर्मियों के लिये रेनकोट का वितरण कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों का सफाई कार्य बाधित न हो इसके लिये प्रत्येक वार्ड के आठ-आठ कर्मचारियों को रेनकोट उपलब्ध कराये गये हैं। सफाईकर्मियों के लिये कुल 328 रेनकोट (बरसाती) की खरीदारी ई टेंडरिंग के माध्यम से सरकार के स्वीकृत डीपीआर के दायरे में जेम पोर्टल के माध्यम से की गई है।

मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय, कनीय अभियंता सुजय सुमन, सिटी मैनेजर राजीव रंजन सिंह, पार्षद संजय कुमार सिंह, रीता रवि, शम्भू शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि इम्तियाज अहमद, रविन्द्र रवि ने वितरण में हिस्सा लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Raincoats are being distributed in all the wards of the city, cleanliness will also be done in the rainy season.

Post a Comment