कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी परिवारों को सरकार के द्वारा 4 मास्क और 1 साबुन देने के आदेश पर प्रखंड के पंचायतों ने काम करना शुरू कर दिया है। प्रखंड के 12 पंचायतों में कुछ में यह काम लगभग पूरा हो चुका है। जबकि कुछ पंचायत मास्क और साबुन आने का इंतजार कर रहे हैं। प्रखंड के गुलजारपुर और धनछूहां पंचायत में जहां मास्क और साबुन वितरण का काम पूरा होने को है। वहीं सहार, पेरहाप और एकवारी के कुछ वार्डों में वितरण किया जा रहा है।
मास्क और साबुन वितरण के दौरान एकवारी पंचायत की मुखिया कुंती देवी ने सभी लोगों को मास्क पहनने और लगातार हाथ धोए जाने का आह्वान किया। अंधारी, बरूही, खड़ांव चतुर्भुज, कौरनडिहरी में मास्क वितरण की रणनीति तैयार की जा रही है। मास्क और साबुन के वितरण में ज्यादातर पंचायतों के द्वारा सरकारी आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने मास्क की खरीदारी के लिए निर्देश जारी किए थे।
निर्देश के अनुसार मास्क का वितरण जीविका, खादी उद्योग, खुद से तैयार करवाकर या लोकल मार्केट से खरीद कर करना है। गुलजारपुर पंचायत के द्वारा कपड़ा की खरीदारी कर स्थानीय स्तर पर मास्क तैयार करवाया गया है। पेरहाप पंचायत के मुखिया ने बताया कि अरवल खादी ग्रामोद्योग से मास्क मंगवाकर वितरण किया जा रहा है। बाकी के ज्यादातर पंचायतों के द्वारा आरा, बिहटा और पटना के मार्केट से होलसेल में खरीदे जाने की बात सामने आ रही है।
ज्यादातर जनप्रतिनिधियों ने खुद को इस नियम की जानकारी से अनभिज्ञ बताया। कुछ प्रतिनिधियों का कहना है कि जीविका के द्वारा अधिक दाम और कमजोर क्वालिटी होने के साथ-साथ पूरी मात्रा में मास्क उपलब्ध भी नहीं है। इस मामले में पूछने पर जीविका के बीपीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जीविका के द्वारा डेढ़ माह पूर्व से ही मास्क का निर्माण किया जा रहा है।
प्रखंड कार्यालय को जीविका के मास्क तैयार करने की जानकारी पूर्व में ही दे दी गई थी। सभी परिवारों को 4 मास्क देने के सरकार के निर्णय के बाद जीविका ने मास्क बनाने के लिए अपने सदस्यों को ट्रेनिंग देकर निर्माण की संख्या और गति में वृद्धि की है। इसके बाद भी अभी तक किसी भी पंचायत ने मास्क के लिए आर्डर नहीं किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment