बेली रोड हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौत के बाद सोमवार को घटनास्थल से कंक्रीट के स्लैब को हटा दिया गया। पुल निर्माण के शुरु होने के कुछ दिन बाद से ही ललित भवन के पास खाली जमीन पर मिट्‌टी भरकर वहां स्लैब रख दिया गया था। जबकि शुरु में भी स्थानीय लोगों ने वहां स्लैब रखने से मना किया था। रख दिए जाने के बाद लोगों ने उसे बैरिकेड कर देने को कहा था। लेकिन यह सब नहीं हुआ और 27 मई को स्लैब के खिसने से पुनाईचक रोड नंबर छह के पास की झुग्गी बस्ती के रहने वाले तीन मासूमों की जान चली गई। सोमवार को पुलिस के कहने के बाद स्लैब को हटाकर सुरक्षित स्थान पर रख दिया गया। साथ ही जमीन को समतल कर दिया गया है।

जांच रिपोर्ट अबतक नहीं मिली : शास्त्रीनगर थानेदार बिमलेंदु कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। स्लैब को घटनस्थल के पास से हटा दिया गया है। इधर घटना के बाद डीएम कुमार रवि ने मामले में जांच का आदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि सदर एसडीओ मामले की जांच करेंगे। लेकिन, सात दिन बीतने के बाद भी जांच रिपोर्ट डीएम को नहीं मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment