अमौर के परमान नदी में रसैली घाट पर शुक्रवार को नाव पलटने से डूबी नवविवाहिता अधांग गांव निवासी मो. सद्दाम की पत्नी रुखसाना का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। अमौर के थानाध्यक्ष मानुतोष कुमार ने बताया कि नदी में डूबी महिला की खोज एसडीआरएफ की टीम कर रही है।
शनिवार की देर शाम तक डूबी नवविवाहिता का कुछ पता नहीं चल पाया है। शुक्रवार को गैरिया गांव से एक नाव पर सवार होकर आधा दर्जन लोग अपने साथ अधांग गांव जा रहे थे की बीच नदी में नाव पलट गई थी।
नाव पलटने से नाव पर सवार मो. अकबर, मो. सद्दाम, सद्दाम की पत्नी रुखसाना, साबो, मो. जालिम आदि तैरकर निकल गए, लेकिन रुखसाना का कोई पता नहीं चला। इससे पूर्व भी कनकई नदी एवं महानंदा नदी में नाव पलटने की घटना घट चुकी है, जिसमें से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment