हल्की बारिश में ही राजधानी के कई इलाके कुछ घंटों के लिए जलमग्न हो गए। न्यू बाइपास के दक्षिण में कुछ इलाके ऐसे हैं, जहां पहले से पानी भरा है। इसमें और अधिक बढ़ोतरी हो गई। इससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। कदमकुआंमें कई इलाकाें में सड़क पर पानी जमा हाे गया। पश्चिमी लोहानीपुर और उससे सटे इलाकों में अस्थायी डीजल पंप चलाकर पानी निकालना पड़ा। वहीं, सब्जीबाग और चिरैयाटांड़ जैसे इलाकों में सड़क पर घुटने भर पानी भर गया।

कदमकुंआ के ठाकुरबाड़ी रोड़ में शवयात्रा भी जलजमाव के बीच में निकली। बुद्ध मूर्ति रोड, डॉक्टर डी सिंह गली सहित कई माेहल्लाें में एक से डेढ़ फीट पानी जमा हो गया। हालांकि, नगर निगम ने तुरंत वहां डीजल पंपिंग सेट लगा दिया और पानी निकालकर कांग्रेस मैदान रोड में बहाने लगे। इससे भी लोहानीपुर मोड़ के पास स्थित कई निचले घरों में पानी घुसने लगा, जिसका स्थानीय लोगों ने विराेध किया। इसके अलावा मोइनुलहक स्टेडियम के सामने की सड़क तो नहीं डूबी, लेकिन परिसर में थोड़ी देर के लिए पानी भर गया।

इसी परिसर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का कैंप और कदमकुआं थाना है। इससे पुलिसकर्मियों को भारी फजीहत हुई। नाला रोड में जलजमाव से बचने के लिए नया नाला बनाया जा रहा है। मानसून के एक सप्ताह पहले ही काम शुरू हुआहै। शुक्रवार को बारिश के बाद यहां खोदे गए गड्ढाें में पानी भर गया। इससे दिनभर काम बंद रहा। यही स्थिति नागा बाबा ठाकुरबाड़ी रोड की है। यहां नाला बनाने के बाद उसे ढंका नहीं गया है। लोग गिरे नहीं, इसके लिए बांस की घेराबंदी कर दी गई है।

दीघा के पोलसन रोड में लगा पानी

दीघा के पोलसन रोड में शुक्रवार की बारिश के बाद जलजमाव देखने को मिला। यहां पर घुटना भर पानी जम गया। पाटलिपुत्र कॉलोनी में भी लोगों की परेशानी बढ़नी शुरू हो गई है। नंदलाल छपरा के बाद आउटफॉल नाला के पानी का लेबल और माेहल्ले की सड़कों का लेबल लगभग समान हो गया है।

पॉश इलाकाें में भी दिखा असर }सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल

बोरिंग रोड से सटी गलियों, श्रीकृष्णापुरी, श्रीकृष्णा नगर, पुनाईचक व शिवपुरी जैसे इलाकों में भी बारिश का असर दिखा। न्यू बाइपास रोड के दक्षिणी इलाकों की स्थिति सबसे अधिक खराब रही। न्यू बाइपास रोड के सर्विस लेन से ही जलजमाव व कीचड़ दिखा। पश्चिमी रामकृष्णा, सिपारा पुल के पास सरिस्ताबाद से तेजप्रताप नगर तक की है। हरनीचक व बेउर में भी जलजमाव है। श्रीकृष्ण विहार कॉलोनी, मौर्या विहार कॉलोनी से लेकर बेउर अखाड़ा तक जगह-जगह पानी जमा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पटना के कदमकुआं ठाकुरबाड़ी रोड में तो आम लोगों को शवयात्रा तक घुटने भर पानी में निकालनी पड़ी।

Post a Comment