

एसपी हर किशोर राय ने मंगलवार की रात को रसूलपुर थाने के एक एएसआई तथा एक हवलदार समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई एक ट्रक से पैसा वसूलते वीडियो मिलने के आधार पर की गई है। पुलिस द्वारा रसूलपुर में बालू लदे ट्रकों से पैसा वसूली की जा रही थी। यह वीडियो रसूलपुर थाना क्षेत्र की रसूलपुर चट्टी के नजदीक चैनपुर रोड का है। जहां पर बोलेरो में सवार पुलिस के ये एएसआई व जवान ट्रक चालक से पैसा ले रहे है।
इसका एक ट्रक चालक ने ही वीडियो बना लिया। वीडियो जैसे ही एसपी को मिला। एसपी ने इसकी जांच कराई। जिसमें शामिल एएसआई समेत एक हवलदार व छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। जिसमें से सोनपुर के एक सिपाही को जेल भेज दिया। एसपी ने बताया कि रसूलपुर थाने के एएसआइ महबूब शाहिद एवं एक हवलदार तथा तीन पुलिसकर्मियों को ट्रकों से अवैध वसूली करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
पहले भी रसूलपुर पुलिस पर ही वसूली के मामले में हुई थी कार्रवाई
आठ माह पहले एक पिकअप वैन से रात में गश्ती पर निकली रसूलपुर पुलिस द्वारा पैसा वसूली करते वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए जांच करवा कर दोषी पुलिस जवानों को सस्पेंड किया था। इसके बावजूद भी वहां से समय-समय पर पैसा वसूली की शिकायत मिल रही थी।
पहले भी पुलिस अधिकारियों व जवानों पर गिर चुकी है गाज
एसपी द्वारा अब तक ट्रकों व वाहनों से पैसा वूसली करते कई वायरल वीडियो व ऑन स्पॉट जांच में कइयों पुलिस अफसरों व जवानों पर कार्रवाई किया जा चुका है। करीब दो दर्जन सिपाही व आधा दर्जन एसआई व एएसआई पर गाज गिर चुका है। यहां बता दें कि 2019 जनवरी में शहर में एसपी स्कूटी से खुद ही जांच करने निकले थे। जिसमें तीन एएसआई व एक दर्जन सिपाहियों को रंगे हाथ पकड़ा था। उनको सस्पेंड किया गया था। इसके अलावें 7 सितंबर 2019 को सारण एसपी हरिकिशोर राय ने पकड़े गए एक एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश दिया था।
जबकि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया था। दरअसल, शुक्रवार रात एसपी हरिकिशोर राय स्वयं ही नाइट पेट्रोलिंग का जायजा लेने देर रात सड़क पर निकले थे। इसी दौरान दिघवारा के मटिहान के पास पहुंचने पर जो दृश्य उन्होंने देखा पुलिसकर्मी को ट्रकों से अवैध पैसा वसूली करते देखा था। जिस पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई बैजू शर्मा, होमगार्ड ड्राइवर रामजीत सिंह, सैप जवान मोहम्मद अलाउद्दीन अंसारी, प्रेम कुमार यादव और गयाकेश्वर को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया था।
सिपाही नशे की हालत में था सस्पेंड कर भेजा गया जेल
जबकि सोनपुर थाने के क्यूआरटी के सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और उसे निलंबित भी कर दिया गया है। सिपाही को शराब की नशे की हालत में पाया गया। इस आरोप में उसके खिलाफ निलंबन तथा जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। उसके विरुद्ध सोनपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। एसपी के कड़े रुख के कारण ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले तथा शराब पीने वाले पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment