

जिले के चेवाड़ा प्रखंड के एकरामा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को बिजली एवं पानी की समस्या को लेकर डीएम कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान उक्त ग्रामीणों का राजद ने भी समर्थन दिया है। दरअसल, 2 सप्ताह पूर्व जिले में आयी तेज़ आंधी- तूफ़ान से एकरामा, रजौरा व कैमरा गांव में बिजली आपूर्ति ठप्प हो गया था और उक्त गांव में पानी की समस्या गहरा गया है। हालांकि कुछ इलाको में विद्युत विभाग के द्वारा बिजली आपूर्ति बहाल कर दिया गया हैं। लेकिन एकरामा, राजौरा और कैमरा आदि गांव में अभी भी बिजली की आपूर्ति बहल नहीं हो सका हैं।
जिसके कारण पेयजल संकट गहरा गया है और इस उमस भरी गर्मी में पेयजल के लिए ग्रामीणों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। वहीं, पिछले 2 सप्ताह से बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इसी को लेकर ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय का घेराव कर बिजली आपूर्ति बहाल करने को लेकर आवेदन सौंपा है।
राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट ने कहा कि बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं होने के कारण इस भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस उमस भरी गर्मी में घर में रखे पंखे, कूलर सहित अन्य बिजली के उपकरण बिजली बेकार पड़ गये। जिसके कारण ग्रामीण पेड़ों का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने जल्द से जल्द उपरोक्त गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग किया है।
पानी के लिए चापाकल पर घंटों करना पड़ रहा है इन्तजार
वहीं, पेयजल के लिए गांव में चापाकल पर भी भारी भीड़ रहने के कारण घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। ग्रामीण पंकज कुमार सिंह, रौशन यादव, अजय कुमार, मुकेश कुमार, दिनेश कुमार, उर्मिला देवी, बदलू मांझी, कंचन देवी, मिथिलेश रविदास, जनता देवी, धर्मेंद्र कुमार, छोटू कुमार आदि ने बताया कि तेज़ आंधी व तूफान आने से बिजली के तार एवं खंभे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment