मुफ्फसिल थाना के अंतर्गत दौलतपुर गांव में रविवार की सुबह अपने घर को पेंट कर रहे युवक को उसी मुहल्ले के एक युवक ने गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के घरों की दरवाजे बंद हो गए। गोली सिर में लगी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में सदर अस्पताल लाया। जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए पटना चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।
गोली से जख्मी युवक का नाम 18 वर्षीय श्रीमन कुमार है। वह राम ईश्वर यादव का पुत्र है। गोली चलने की सुचना मुफ्फसिल थाना की पुलिस को मिली। थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी अपने दल-बल के साथ घटना-स्थल को रवाना हो गई। वहां पहुंचने के बाद आरोपी अपने परिवार के साथ घर से फरार हो गया। दो घंटे के बाद आरोपी गुड्डू उर्फ पंकज को पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ लिया।
गोली की आवाज से बंद हो गए थे घरों के दरवाजे व दुकानें
दौलतपुर में गोली की आवाज से आसपास के घरों की दरवाजे व दुकानें बंद हो गई। जब पुलिस पहुंची तब जाकर लोगों ने अपने घरों के दरवाजों को खोला। सुबह से ही अफरा-तफरी का माहौल रहा।
थानाध्यक्ष बोलीं-देसी कट्टे से युवक को मारी गई गोली
थानाध्यक्षा ज्योति कुमारी ने बताया कि विवाद का कारण औरतों का झगड़ा है। गोली चलानेवाले आरोपी गुड्डू उर्फ पंकज को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। पकड़े गए आरोपित ने देशी कट्टा से गोली मारने की बात बताई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment