बोधगया थाना के पच्छट्टी मोड़ के पास अहले सुबह एक व्यक्ति का शव उसके दुकान में ही फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। शव की पहचान पच्छटटी निवासी मो. रफीक के रूप में की गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन के सहारे शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। यह घटना शुक्रवार की अहले सुबह की है। परिजनों ने मठ के महंथ पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सड़क पर आगजनी कर विरोध जताया।
मृतक मो.रफीक के भाई मो.इजराइल तथा स्थानीय विधायक कुमार सर्वजीत ने बोधगया मठ के स्वामी ओम भारती पर दुकान खाली करने के दबाव डालकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। दूसरी तरफ मठ के स्वामी ओम भारती ने कहा कि खुदकुशी की घटना से दुखी हैं, पर हमपर लगाए जा रहे आरोप सरासर गलत हैं। बोधगया मठ के दुकान पर अवैध कब्जा जमाए 4 लोगों को दुकान खाली कराने के लिए थाने में आवेदन दिया है।
पत्नी ने पांच के खिलाफ दिया आवेदन
वहीं मृतक की पत्नी महनाज खातून ने बोधगया मठ पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए पांच व्यक्तियों को नामजद किया है। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि 4 जून के शाम 3 बजे उक्त पांच लोग दुकान में पहुंचे और मारपीट कर देख लेने की धमकी दी थी। उक्त लोगों ने ही मेरे पति की हत्या की है और इसे फांसी का रूप दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment