डुमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मंगलवार को मासिक एएमसी चेकआप हेतु आईं गर्भवती महिलाओ की संख्या अत्यधिक होने के कारण अस्पताल मे अफरा-तफरी का माहौल रहा। अत्यधिक गर्मी के कारण एक ओर जहां महिलाएं परेशान रहीं। वहीं भीड़ के कारण सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया गया। एएमसी की जांच हर महीने 9 तारीख को निर्धारित ह। इसमें एचआईवी, एचवी, एसएजी, एबीओआरएच, ब्लड शुगर, वीडीआरएल आदि टेस्ट किए जाते है। मंगलवार को लाॅकडाउन के बावजूद सौ से ज्यादा गर्भवती महिलाएं विभिन्न गांवों से पहुंची थी। लाॅकडाउन में यह भीड़ खतरनाक साबित हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pregnant women did not keep social distancing in Dumariya CHC, it may be heavy to ignore

Post a Comment