(आलोक कुमार) कोराना संकट के बीच देश में पहली बार पटना जंक्शन पर ऐसा कियोस्क लग रहा है, जिसमें पैसे डालने पर डिस्पोजेबल बेडशीट, ओढ़ने वाला चादर, कंबल, कंफटर, मास्क, सेनेटाइजर, टॉयलेट शीट कवर भी मिलेगा। सोमवार को पटना जंक्शन पर पहली बार इस कियोस्क को लगाने की तैयारी है। इसके बाद दानापुर मंडल के राजेंद्र नगर, पाटलिपुत्र व दानापुर स्टेशन पर भी ये कियोस्क लगाया जाएगा। पटना जंक्शन अगले हफ्ते चार कियोस्क लग जाएगा।

चारों काउंटर पर एक-एक थर्मल स्क्रीनिंग कैमरा भी लगेगा, जिसमें हर आने-जाने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग के साथ कोरोना से जुड़ी अन्य जानकारियों का अलर्ट मौके पर मौजूद टीटीई व आरपीएफ स्टाफ को मिलता रहेगा। दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम आधार राज के अनुसार कोराना के प्वाइंट ऑफ व्यू से यह व्यवस्था की जा रही है। यह डिस्पोजेबल बेडशीट देखने में प्लास्टिक जैसा लगेगा, लेकिन फिल कपड़े जैसा होगा।

तीन तरह के पैकेट

  • 50 रुपए : डिस्पोजेबल बेडशीट, मास्क व सेनेटाइजर का पॉकेट
  • 100 रुपए : डिस्पोजेबल बेडशीट, ओढ़ने वाला चादर, मास्क, सेनेटाइजर का पॉकेट और टाॅयलेट शीट
  • 200 रुपए : डिस्पोजेबल बेडशीट, ओढ़ने वाला कंबल या कंफटर, मास्क, सेनेटाइजर और टॉयलेट शीट


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Special kiosk to be installed at Patna junction, Disposable bedsheet will be available; There will also be a thermal screening camera on all four counters.

Post a Comment