![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/06/28/67_1593303731.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/06/28/67_1593303731.jpg)
चौथम थाना क्षेत्र के सरैया में खेत जोत के लिए बहियार जा रहे ट्रैक्टर ग्रामीण लिंक रोड से पलट जाने से ट्रैक्टर पर सवार छोटे भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं बड़े भाई की कमर टूट गई। सड़क हादसे में मृतक सरैया गांव के जंग बहादुर सिंह के 30 वर्षीय युवक कौरव कुमार बताये जाते हैं। वहीं गंभीर रूप से जख्मी मृतक के बड़े भाई 35 वर्षीय आनंद कुमार बताये जाते हैं। दोनों भाई अपने ट्रैक्टर से सरैया गांव से दक्षिण बहियार में अपनी खेत जोतने जा रहे थे।
एनएच 107 से दक्षिण ग्रामीण लिंक रोड से बहियार जाने के दौरान ट्रेक्टर चालक बड़ा भाई के संतुलन खोने से ट्रैक्टर सड़क किनारे काफी गहरे गड्ढे में तीन बार पलटी खाते हुए पानी में जा गिरा। हादसे के दौरान छोटे भाई की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी बड़े भाई को ग्रामीणों ने आनन-फानन में निजी गाड़ी से सीएचसी चौथम लाया गया। सीएचसी प्रभारी डाॅक्टर अनिल कुमार ने जख्मी का प्राथमिकी इलाज कर खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment