राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार एवं राष्ट्रीय महासचिव शैलेंद्र कुमार ने गया के नवागढ़ी स्थित नकफोफा भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इन्होंने कहा कि गया जिले के खिजरसराय थाना अंतर्गत उतरामा गांव में विगत 23 मई को दिनदहाड़े मुकेश कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी।

इस घटना के 14 दिन बीत जाने के बाद भी किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं की गई है। पुलिस की इस कांड को लेकर कार्रवाई भी शून्य है। राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि एक ओर प्रशासन द्वारा अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है तो दूसरी ओर उल्टे अपराधी प्रवृत्ति के लोग गांव के लोगों को धमकाने में लगे हैं। बताया कि हम पीड़ित परिजन के साथ हैं और उन्हें हर हाल में न्याय दिलाएगें। बिहार में वर्तमान सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो हालात हैं, वह बदतर है।

लॉक डाउन में भी इस तरह की घटना को अपराधियों ने आराम से अंजाम दिया है। राज्य में हर तरफ अराजक स्थिति फैली है, अपराध चरम पर है। वहीं सुशासन की सरकार चुनाव की रणनीति बनाने में मशगूल है। जनता का कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा, जिससे आम लोग त्राहिमाम कर रहे। उतरामा में इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों ने आज तक गांव में जाकर सुध नहीं ली। पीड़ित परिवार को लेकर हम लोग पटना तक आंदोलन करेंगे ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment