

जिले के पूरनकामा गांव में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से संख्या 119 पहुंच गई है। जिसे जखराज स्थान स्थित कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट किया गया। वहीं, कोरोना वायरस विश्वव्यापी संकट के दौरान जिला में लगातार शुभ समाचार मिला है। दरअसल, शहर के जखराज स्थान स्थित कोविड केयर सेंटर में जिले में पाए गए सभी पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें से 119 पोजेटिव है और अब तक आईसोलेटेड में भर्ती कुल 52 मरीज कोरोना वायरस को पराजित कर स्वस्थ्य होकर अपना घर जा चुके है।
अभी जिले में 67 मरीज पॉजिटिव है जो जखराज स्थान स्थित आईसोलेटेड केन्द्र में भर्ती है जिनका बेहतर इलाज एमओआईसी डॉ.अशोक कुमार के टीम के द्वारा लगातार किया जा रहा है। बुधवार को आईसोलेटेड केंन्द्र में भर्ती 6 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गये है। जिन्हे जखराज स्थान स्थित कोबिड केयर सेंटर से ससम्मान विदाई देते हुए एम्बुलेंस के द्वारा उनके घरों तक पहूॅंचाया गया। स्वस्थ्य होने वाले व्यक्तियों को नाम विद्यासागर, संजय कुमार, शिव शंकर यादव, बालचन यादव, मुरारी कुमार, मंटु यादव हैं। इसमें दो व्यक्ति जियनबीघा, दो नवादा एवं एक-एक कृपाबीघा और गगौर के निवासी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment