कोंच थाना के मुरेरा टोला बैरागी बिगहा में बिजली के करंट की चपेट में आने से राजमिस्त्री का काम कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार आंती थाना क्षेत्र के मीठापुर का रहने वाला सुर देवगिरी का पुत्र जितेन्द्र गिरी उर्फ भोला गिरी राजमिस्त्री का काम करता था। गुरूवार को जितेन्द्र उर्फ भोला परसामा पंचायत केमुरेरा टोला बैरागी बीघा में राजमिस्त्री का काम कर रहा था। छत परकाम करने के दौरान वह लोहे का रॉड लेकर चढ़ा था। तभी पास से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार से लोहे के रॉड का स्पर्श हुआ और जितेन्द्र गिरी भी करंट के चपेट में आ गया।

मौके पर ही हो गई मौत, परिजनोंका रो-रोकर बुरा हाल
बुरी तरह से करंट से झुलस जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस तरह से करंट से मौत हो जाने की खबर के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ था। वहीं घटना की जानकारी के बाद कोंच थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में कोंच थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मृतक राजमिस्त्री का काम करता था। हाईवोल्टेज करंट के कारण उसकी मौत हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment