फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत में बॉलीवुड गुटबाजी के खिलाफ बनमनखी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल लोगों ने अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान व अभिनेत्री आलिया भट्ट का पोस्टर जलाया। इसके बाद कैंडल मार्च प्रकाश मेडिकल चौक से नगर के विभिन्न मार्गों होते हुए नेहरू चौक तक निकाला।
नेहरू चौक पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनमानस के द्वारा दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस मौके पर समाजसेवी रंजीत गुप्ता ने सुशांत की मौत का पता लगाने को लेकर सरकार से सीबीआई जांच की मांग की। इस मौके पर विहिप के प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी ने कहा यदि सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारा को पकड़ा नहीं गया तो यह आंदोलन आगे भी चलेगी। जुलूस में बजरंग दल के उज्जवल कुमार, गौरव शाह, अजय गुप्ता, गोविंद झा, आदित्य सिंह, वैभव सिंह, कलाकार अजीत देव, इम्तियाज आलम, वेद प्रकाश, विक्की यादव, राधेश्याम गुप्ता, नीरज, सूरज आदि शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment