![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/06/28/orig_64_1593302794.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/06/28/orig_64_1593302794.jpg)
शहीद चौक स्थित, शहीद स्मारक के पास एनएसयूआई कार्यकर्ता ने भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जांबाज सैनिकों को श्रद्धाजंलि दिया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सरकार से यह अपील किया गया चीन को उनकी ही भाषा में समझाया जाए। साथ ही भारत-चीन बॉर्डर पर वास्तविक स्थिति क्या है इसकी जानकारी केंद्र सरकार देशवासियों को भी बतावे। मौके पर एनएसयूआई के छात्र जिलाध्यक्ष अमित पासवान ने बताया कि प्रधानमंत्री ऐसे तो बड़े बड़े भाषण देते है।
लेकिन इस संकट के समय चुप्पी साध लिए है। उन्होंने कहा कि चुप्पी तोड़िए और जनता को सच बताइए और सीमा की वास्तविक स्थिति से अवगत कराने की अपील किया है। इस मौके पर छात्र नेता ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रतिनिधि फैजान मंजर ने कहा कि सेना देश की शान हैं। देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता से किसी भी तरह समझौता नहीं किया जा सकता। इस मौके पर मो इस्लाम अकरम, इमरान रजा, फुरकान मंजर, मसूद रजा, आसिफ इकबाल सहित दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment