शहर के एमजेके कॉलेज प्रशासन ने वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच किसी भी प्रकार की परीक्षा आयोजित करने में असमर्थता जाहिर की है। कॉलेज परिसर को जिला प्रशासन की ओर से बस पड़ाव बनाए जाने बाद विश्वविद्यालय की ओर से मौजूदा समय में आयोजित की जाने वाली किसी भी परीक्षा से कॉलेज प्रशासन पल्ला झाड़ रहा है। एमजेके कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र प्रसाद केसरी ने बताया कि जिला प्रशासन ने मौजूदा समय में कॉलेज परिसर को अधिगृहित कर रखा है।
कॉलेज परिसर में प्रवासियों के लिए बस पड़ाव बनाए जाने के बाद कर्मी कॉलेज आने में आनाकानी कर रहे हैं। कॉलेज प्रशासन परीक्षाओं की तैयारी में असमर्थ है। उन्होंने बताया कि प्रशासन को कॉलेज की वस्तु स्थिति से संबंधित रिपोर्ट भेज दी गई है। विश्व विद्यालय को पत्र के साथ-साथ कॉलेज का वीडियो बनाकर भी भेजा गया है जिससे कि वस्तु स्थिति को समझने में आसानी हो।
विश्वविद्यालय कर रहा परीक्षाओं की तैयारी
वैश्विक महामारी कोरोना से हुए लॉक डाउन के बाद से ही जिले में स्कूल, कॉलेज व शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह से बंद हैं। कई स्कूलों व कॉलेजों को क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। शहर के एमजेके कॉलेज में देश के दूसरे प्रदेशों से आए प्रवासी मजदूरों के लिए बस पड़ाव की व्यवस्था की गई है। जिससे उसमें आमलोगों का प्रवेश वर्जित है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment