शहर के रायकाशीनाथ मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय में कृषि, पशुपालन, दूध उत्पादन, मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ मंडल प्रमुख आर. महालिंगम् ने बैठक की, जिसमें किसानों व बड़े शहरों से आए श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने की रणनीति बनाई गई।
मंडल प्रमुख ने कहा कि व्यापार के लिए इच्छुक किसान व मजदूरों के साथ बैंक खड़ी है। अगर आपको व्यापार की सारी जानकारी है। साधन उपलब्ध है तो बैंक ऋण जरूर देगी और जानकारी का अभाव है तो पहले पीएनबी द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग लें। ट्रेनिंग के बाद ऋण उपलब्ध होगा। इससे आप सभी अपना व्यापार सरल ढंग से कर सकेंगे। ऋण की राशि में सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही हैं। उन्होंने इसके लिए लोगों को जागरूक करने को कहा, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठा सके।
दूध उत्पादन संबंधी ऋण के लिए आए 250 आवेदन: नए व पुराने करीब 250 किसानों ने दूध उत्पादन संबंधी ऋण के लिए आवेदन दिया। इन किसानों में कई अपने फर्म को और बढ़ाना चाहते है ताकि रोजगार को जेनरेट कर सके। मंडल प्रमुख ने सभी किसानों काे आश्वास्त किया कि जल्द ही ऋण की राशि स्वीकृत कर दी जाएगी। आप सभी इस ऋण की राशि का उपयोग सही कार्यों के लिए करें। बैंक हर संभव आपकी सहायता करेगा।
पारंपरिक खेती को दिया जाएगा बढ़ावा
बैठक में पारंपरिक खेती के अलावे कृषि क्षेत्र के अन्य उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विचार किया गया है। इसमें पपीता, मशरूम, मत्स्य पालन, बायोफ्लोक, रूरल गोडाउन, कोल्ड स्टोरेज, मुर्गी पालन, पशुपालन, मधु और दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विचार विमर्श किया गया। सभी अधिकारियों ने मंडल प्रमुख को अाश्वस्त किया कि वे इच्छुक कृषकों के आवेदन पत्र ऋण मुहैया कराने के लिए बैंकों को भेजेंगे।
इन लोगों की रही उपस्थिति:इस मौके पर उपमंडल प्रमुख न्याज अहमद, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक आर.पी.पोद्दार, सहायक निदेशक होर्टीकल्चर ओम प्रकाश मिश्रा, डीडीएम नाबार्ड विवेक आनंद, मगध मिल्क यूनियन के एमडी ए.के.कर्ण, क्षेत्रीय निदेशक एनिमल हसबेंडरी डॉ टी के उपाध्याय, और जिला मत्स्य पदाधिकारी गणेश राम के अलावे जिले के समस्त शाखा प्रबंधक और कृषि अधिकारी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment