महाराष्ट्र में आए तूफान निसर्ग से गुरुवार को गया के मौसम में काफी बदलाव दिखा। दिन भर आसमान में घने बादल छाए रहे। सुबह में हल्की बूंदाबांदी हुई। आसमान में घने बादलों को देख एक वक्त लगा कि आज अच्छी बारिश होगी, लेकिन दोपहर बाद आसमान फिर धीरे-धीरे साफ हो गया, हालांकि आसमान में बादलों के कारण जिलेवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिली हैं, पर शहरवासी अब मॉनसून के पूर्व प्री-मॉनसून की बारिश का ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मॉनसून इस बार समय पर बिहार के साथ-साथ गया में दस्तक देगा। एक जून को मॉनसून केरल पहुंच गया हैं। 16 जून को गया में दस्तक देगा। फिलहाल मॉनसून की स्थिति ठीक हैं। मॉनसून के आने के बाद गया में झमाझम बारिश होगी। तापमान की बात करें गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया हैं। नमी सुबह में 61 फीसदी तो शाम में 62 फीसदी दर्ज की गई हैं। वहीं बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री व न्यूनतम पारा 26.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था।

हर वर्ष जून माह में हुई है अच्छी बारिश
पिछले वर्षो का आंकड़ा देखे तो जून माह में हर वर्ष अच्छी बारिश हुई हैं। वर्ष 2011 के जून माह में 323.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थीं। सबसे अधिक बारिश 19 जून को 93.0 मिलीमीटर हुई। अन्य वर्षो को देखे तो वर्ष 2012 में 155.8 मिलीमीटर, वर्ष 2015 में 190.4 मिलीमीटर और वर्ष 2018 में 109.1 मिलीमीटर वर्षा हुई थीं। इसके बीच के वर्षो में 100 मिलीमीटर से कम बारिश हुई हैं।

आज भी आसमान में छाए रहेंगेे बादल
पटना के मौसम वैज्ञानिक विवेक सिन्हा ने बताया कि महाराष्ट्र में आए तूफान निसर्ग से गया का मौसम बदला हैं। पांच जून को भी आसमान में बादल नजर आएगें। जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की आशंका है। अगले एक सप्ताह के भीतर गया में प्री-मॉनसून की बारिश शुरू होगी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में काफी उतार-चढ़ाव दिखेंगा। हर साल जून के महीने में गया का पारा 43 डिग्री के ऊपर ही रहा हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Overcast remained cloudy throughout the day, light drizzle occurred in the morning

Post a Comment