

जिले के काको पीएचसी का एक और स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हुआ है। इस प्रकार काको पीएचसी के हेल्थ मैनेजर, दो डॉक्टर व एक कर्मी मिलाकर कुल चार लोग संक्रमित हुए हैं। इससे अब वहां इलाज को आने वाले मरीजों की चिंता को बल मिला है। कई मरीज तो पीएचसी में जाने से कतराने लगे हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 185 हो गई है।
हालांकि इस बीच राहत देने वाली खबर भी साथ मिल रही है। अब तक जिले में कोरोना संक्रमित 185 मरीजों में से 141 लोगों ने कोरोना को हराकर घर वापसी कर ली है। अब जिले में मात्र 45 एक्टिव केस ही शेष बचे हैं। जिले मेंकोरोना वायरस से संबंधित कुल 2239 व्यक्तियों के सैम्पल जांच हेतु पटना भेजा गया है, जिसमें 1878 व्यक्ति का सैम्पल निगेटिव परिणाम प्राप्त हुए हैं।
परिवार के सभी लोगों की जांच के लिए भेजा गया सैंपल
काको पीएचसी का संक्रमित हुआ कर्मचारी रोज अपने घर ड्यूटी पर आता जाता था। गौरतलब हो कि इससे पूर्व काको पीएचसी में पदस्थापित वहां का हेल्थ मैनेजर एवं दो चिकित्सक भी पहले ही संक्रमित पाए जा चुके हैं। अस्पताल कर्मियों को संक्रमित होने के बाद पहले दिन दस एंव दूसरे दिन तीस स्वास्थ्यकर्मियों की जांच की गई है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अनुसार पहले दिन भेजे गए दस नमूने की मंगलवार की देर रात आई रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि अभी पंद्रह एएनएम और आउटसोर्सिंग के 15 कर्मियों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। अब लोग वहां आवश्यक चिकित्सकीय सेवाओं के लिए भी जाने से कतरा रहे हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शिव कुमार ने बताया कि संक्रमित पाए गए कर्मी के सात परिजनों को नमूने संग्रहित करने के लिए जहानाबाद भेजा गया है।
कलेर में मरीज मिलने के बाद लोगों में हड़कंप: तीन और कोरोना संक्रमित मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया। तीनों अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। सभी लोग कुछ दिनों पूर्व दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा से अपने घर वापस लौटे थे। गत तीन जून को ये सभी लोग कलेर पहुंचे थे, जहां इन लोगों को जांच की गई और सैंपल लेकर उन लोगों को होम क्वारेंटाइन के लिए घर भेज दिया गया था। संक्रमितों में जमुहारी गांव का 15 वर्षीय युवक और कामता मठिया गांव का एक 32 वर्षीय युवक तथा परशुरामपुर गांव का 37 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment