सिकंदरा थाना क्षेत्र के दरखा गांव से पत्नी की विदाई कराने गए लड़का व उसका पिता के साथ लड़की के परिजनों ने बंधक बनाकर पीटा। लड़की पक्षकार ने गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से पीटा। जानकारी के अनुसार दरखा गांव निवासी जितेन्द्र पांडेय ने अपनी पुत्री की शादी नवादा जिला के वरौन गांव में हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार राजू पांडेय के बेटे आनंद पांडेय के साथ हुई थी। इस बीच रिश्ते में थोड़ी खटास आ गई। कुछ दिनों बाद लड़की मायके चली गई। जब लड़का अपने पत्नी की विदाई कराने गया तो उसे लड़की के परिवार वालों के गुस्से का शिकार होना पड़ा।लड़के के पिता राजू पांडेय ने बताया कि बीते सप्ताह दोनों पक्षों के आपसी सुलहनामा पंचायत स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण पंचों के द्वारा किया गया। सभी लोगों ने मध्यस्थता कर विदाई कराने को कहा। जब आनंद पांडेय व उनके पिता राजू पांडेय दरखा गांव लड़की विदाई कराने गये तो दोनों को ससुराल वालों ने बंधक बना लिया और मारपीट कर मोबाइल व नगदी दो हजार रुपये छीन लिया। दोनों बाप बेटे किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। साथ ही सिकंदरा थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment