पंचायती राज विभाग के बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी की ओर से प्रखंड के सभी लेखापाल सह आईटी सहायकों का 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को शुभारंभ हुआ। इस दौरान प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त सभी लेखापालों को पंचायत सचिव का अधिकार व कर्तव्य पालन, निरीक्षण प्रतिवेदन, पत्र लेखन व पत्रिका संधारण, ग्राम पंचायतों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का परिचय, ग्राम पंचायतों के विभिन्न कार्यों का निष्पादन, पंचायती राज अधिनियम 2006 के अधीन गठित नियमावली, अधिनियम का संक्षिप्त वर्णन, वाउचर, बिल, खाता बही, रोकड़ पंजी, योजना पंजी संधारण आदि कई अहम बिंदुओं पर जानकारी दी गई।
प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में यह आयोजन किया गया है। जो 8 से लेकर 10 जून तक चलेगा। प्रशिक्षण के दौरान सभी एक दूसरे से दूरी बनाकर बैठे थे। कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी को निर्देशित किया गया। इस प्रशिक्षण में लेखापाल सह आईटी सहायक राहुल कुमार, आशीष कुमार, अभिनव कुमार, सद्दाम हुसैन, अर्पणा कुमारी एवं प्रखंड पंचायती राज विभाग की कार्यपालक सहायक शलोनी कुमारी शामिल रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment