सोंधानी गांव में मंगलवार को जनवितरण प्रणाली के दुकानदार व उपभोक्ता के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की ओर से सोमवार को थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रथम पक्ष के उपभोक्ता स्वामीनाथ प्रसाद की पुत्री शोभा कुमारी ने थाने में आवेदन देकर जनवितरण प्रणाली के दुकानदार कृष्णा राय सहित उनके चार पुत्रों सरोज कुमार, रोहित कुमार, संजीव कुमार व मनोज राय पर मारपीट कर पांच सौ रुपये सहित साइकिल छीन लेने व बदनीयति से पीछा करने का आरोप लगाया है।

उसने कहा है कि वह अपनी मां के साथ डीलर कृष्णा राय के यहां राशन लेने गई थी, तो दुकानदार ने राशन देने से इनकार करते हुए उसके साथ मारपीट की। दुकानदार कृष्णा राय ने आवेदन में कहा है कि शोभा कुमारी, विक्की कुमार, कन्हैया कुमार, अवधनाथ कुमार, राजीव कुमार, पिन्टू कुमार तथा गुड्डू कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि सभी लोगों का राशन कार्ड से नाम कट जाने की बात कहने पर उनलोगों ने उनके साथ मारपीट की और एक हजार रुपये निकाल लेने, पंजी व कागजात फाड़कर नष्ट कर करने का आरोप लगाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment