पटना, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर सहित 20 जिलों में 18 अगस्त तक मौसम सामान्य रहेगा। कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की बारिश के आसार हैं। इस दौरान 8 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्व-पश्चिम की दिशा से चलने वाली हवाओं की वजह से गर्मी से राहत मिलेगी। जहां बारिश नहीं होगी, वहां बादल छाए रहेंगे।

विभाग के मुताबिक बिहार से छत्तीसगढ़ तक चक्रवाती हवाओं का परिक्षेत्र डेढ़ से चार किमी ऊपरी क्षेत्र में बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी से निम्न हवाओं के दबाव की वजह से बिहार के 18 जिलों में बारिश की संभावना है। रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।

Post a Comment