![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/19/death_1597793699.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/08/19/death_1597793699.jpg)
अलीगंज चौक सब्जी मंडी के पास मंगलवार शाम पौने सात बजे जमीन विवाद और पुरानी दुश्मनी में प्रवीण साह उर्फ पांडेय (27) को उसके बड़े भाई ने बौंसी मुख्य सड़क पर सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद हत्यारा बड़ा भाई रमेश साह तमंचा लहराते हुए सभी के सामने पैदल ही फरार हो गया। प्रवीण के सिर में गोली लगी और उसने वहीं दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी पाकर बबरगंज थानेदार पवन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और प्रवीण को थाने की जीप से मायागंज अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रवीण साह ऊपर गंगटी मोहल्ले के कुम्हार टोली का रहने वाला है और कोर्ट के बाहर फल की ठेला लगता था। इस मामले में मृतक की पत्नी नीलम देवी ने अपने दो जेठ रमेश साह और मुकेश साह के खिलाफ बबरगंज थाने में हत्या का केस दर्ज कराया है।
बरारी में किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सेक्टर-5 में सोमवार देर रात सोए अवस्था में किराना दुकानदार डब्लू यादव उर्फ शंभु नंदन यादव (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने कनपटी पर सटा कर डब्लू को गोली मारी, जिससे उसका जबड़ा उड़ गया और बिस्तर पर ही उसकी मौत हो गई। डब्लू के साथ उसी बिस्तर पर सोयी पत्नी उषा देवी और बेटा सुमित को हत्यारों की भनक तक नहीं लगी।
गोली की आवाज सुनकर जब पत्नी जगी तो उसे आभास हुआ कि कुछ लोग घर की दीवार फांदकर भाग रहे हैं। मृतक मूल रूप से मुंगेर के छोटी मिर्जापुर का रहने वाला था। मामले में मृतक की पत्नी उषा देवी ने बरारी निवासी दिलीप यादव, भूषण यादव, खंजरपुर निवासी कैलाश यादव और कटहलबाड़ी निवासी राजू यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment