जिनके कंधे पर लाॅ एण्ड अाॅर्डर काे बनाये रखने की जिम्मेवारी हाे, वहीं अगर लाेगाें के साथ बर्बरता पर उतर अाये ताे इसे क्या कहेंगे। एेसा ही बांका जिले के पंजवारा थाना की पुलिस द्वारा इनदिनाें किया जा रहा है, जब थाना पर मारपीट मामले की प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के लाेगाें की भीड़ थाना पहुंची ताे उनपर ही पुलिस पदाधिकारी का अाक्राेश उमड़ पड़ा अाैर पुलिस पदाधिकारी द्वारा डंडे हाथ में थाम जमकर गाली-गलाैज करते हुए पिटाई कर दी। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल साइट पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पंजवारा पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। वायरल वीडियो रविवार की बताई जा रही है। जब थाना क्षेत्र के भतडीहा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो गई। जिसमें एक पक्ष वंचित तबके से थे। घटना के बाद काफी संख्या में महिला और पुरुष अपने ऊपर हुए अत्याचार की शिकायत करने पंजवारा थाना पहुंचे थे। जहां प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद सिंह द्वारा फरियादियों को लाठी लेकर गाली-गलौज करते हुए भगा दिया गया। वायरल वीडियो के ऊपर सोशल मीडिया पर लोगों अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही है। जिसमें से अधिकतर लोग इसे अमानवीय बताते हुए संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने पीड़ित पक्ष के आवेदन पर तीन लोगों के खिलाफ मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment