सैदपुर नाले के पुनर्निर्माण और सड़क निर्माण के लिए अल्पकालीन और दीर्घकालीन योजना बनाकर जल्द काम हाेगा। अल्पकालीन योजना के तहत 50-60 लाख रुपए की लागत से रामपुर से शनिचरा मोड़ तक अस्थायी सड़क का निर्माण और ध्वस्त नाले की मरम्मत हाेगी। इससे लोगों को तत्काल राहत मिल सकेगी। दीर्घकालीन योजना के तहत सैदपुर नाले की दोनों तरफ की सड़कों को अशोक राजपथ के समानांतर बनाया जाएगा। यह आश्वासन नगर विकास सचिव आनंद किशाेर ने जलजमाव से निदान के लिए साेमवार काे आयोजित वर्चुअल बैठक में दिया। कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने यह मुद्दा उठाया था।
विधायक ने कहा- माेहल्लों के करीब 25 हजार परिवारों काे हाे रही परेशानी
विधायक कहा कि आसपास के माेहल्लों के करीब 25 हजार परिवारों को सैदपुर नहर का हिस्सा ध्वस्त होने के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सैदपुर नाले और इसके दोनों तरफ बनी सड़कों के पुनर्निर्माण से ही उनकी परेशानी दूर हो सकती है। विधायक ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से सैदपुर नाले के पुनर्निर्माण और नाले के दोनों किनारे सड़क निर्माण पर संबंधित विभागों ने सार्थक निर्णय तो लिए, लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ। इसपर नगर विकास सचिव ने बुडको के एमडी को जल्द डीपीआर बनाने का निर्देश दिया।
अवैध स्लॉटर हाउस होंगे बंद
विधायक ने कहा कि सैदपुर के इलाके में बूचड़खाने का भी मुद्दा उठाया। कहा कि नगर निगम द्वारा बंद कराए जाने के बाद भी चलाया जा रहा है। इससे इलाके में दुर्गंध फैली रहती है। पर्यावरण पर भी असर पड़ रहा है। लोगों का जीना दूभर हो गया है। इसपर अवैध रूप से चल रहे स्लॉटर हाउस को भी बंद करने का आश्वासन दिया गया। वर्चुअल बैठक में वार्ड 47 के पार्षद सतीश गुप्ता, अभिषेक कुमार, रत्नेश कुशवाहा, अनिल सिंह, कमलेश मेहता, प्रदीप मेहता, निशांत कुशवाहा, अमिताभ रंजन प्रदीप, पाटलिपुत्रा नागरिक विकास मंच के अध्यक्ष रीतेश रंजन ने भाग लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment