तीसरे चरण के चुनाव के लिए शनिवार काे कांग्रेस-राजद समेत 20 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। शपथ पत्र के अनुसार इनमें मुजफ्फरपुर विस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन करनेवाले 57 वर्षीय विजेंद्र चौधरी पर आधा दर्जन थानाें में मुकदमे दर्ज हैं। वे स्नातक हैं। उनके पास नकद 53,419 रुपए के साथ कुल 1.65 करोड़ की संपत्ति है। अपने पास 2.75 लाख व पत्नी के पास 10.25 लाख के गहने हैं।

लाइसेंसी बंदूक, राइफल व रिवॉल्वर भी हैं। विजेंद्र 4.36 लाख व पत्नी 13.95 लाख रुपए के कर्जदार हैं। उधर, कुढ़नी से राजद प्रत्याशी अनिल सहनी पीएचडी उपाधिधारी हैं। इन पर सीबीआई कोर्ट में एक मामला है। इनके पास 51 हजार नकद समेत 1.10 करोड़ की संपत्ति,एक लाइसेंसी रिवॉल्वर व 3.32 लाख का सोना है। 15 लाख का लोन भी है। कुढ़नी से एसयूसीआई प्रत्याशी कालीकांत झा के पास कुल 13 लाख रुपए की संपत्ति है। 3.51 लाख रुपए कर्ज भी है। ये बीए पास हैं और पत्नी मुखिया हैं।

दूसरे चरण के चुनाव को मीनापुर से 4 और कांटी से तीन नामांकन पर्चा रद्द, जिले में बच गए 98 प्रत्याशी

दूसरे चरण में 3 नवंबर काे मतदान वाले पांच विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार काे नामांकन पत्रों की जांच हुई। इसमें मीनापुर से नामांकन करने वाले 4 और कांटी से नामांकन करने वाले 3 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र में गड़बड़ी पाई गई। इन साताें के नामांकन रद्द कर दिए गए। अब दूसरे चरण में मतदान वाले इन 5 क्षेत्रों 98 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।

हालांकि, 19 अक्टूबर को नामवापसी हाेना है। यदि काेई नाम वापस नहीं लिया गया, ताे 98 दावेदारों में जंग हाेगी। साेमवार काे ही शाम 3:00 बजे के बाद इन्हें सिंबल मिलेगा। स्क्रूटनी के बाद कांटी में सर्वाधिक 22, साहेबगंज में 21, मीनापुर में 20, पारू में 19 और बरूराज में 16 प्रत्याशी बच गए हैं।

इन प्रत्याशियों का नामांकन पर्चा हुआ है रद्द

मीनापुर : आशा देवी (निर्दलीय), नंद किशोर साह (राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी), मदन सहनी (निर्दलीय), सचिन सौरभ (द प्लुरल्स पार्टी)। कांटी : ब्रजमोहन तिवारी (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी), राजेश पासवान (बहुजन महा पार्टी), सत्यनारायण प्रसाद (निर्दलीय)।

शहर से 4, गायघाट-कुढ़नी से 7-7, बोचहां से दो नामांकन

तीसरे चरण के लिए शनिवार काे 20 नामांकन हुए। इनमें मुजफ्फरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र चौधरी व कुढ़नी से राजद प्रत्याशी अनिल सहनी समेत नगर से 4, गायघाट-कुढ़नी से 7-7, बोचहां से 2 शमिल हैं। औराई-सकरा से कोई नामांकन नहीं हुआ।

मुजफ्फरपुर : धर्मेंद्र कुमार (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया), सुरेश गुप्ता (निर्दलीय), विजेंद्र चौधरी (कांग्रेस), रामबाबू साह (जनतांत्रिक विकास पार्टी)।

कुढ़नी : अभय कुमार (निर्दलीय), सुखदेव प्रसाद (वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल), अनिल कुमार सहनी (राजद), निलाभ कुमार (जनता पार्टी), कालीकांत झा (सोशलिस्ट एसयूसीआईसी), रेणु देवी (प्रबल भारत पार्टी), वरुण शाही (निर्दलीय)।

बोचहां : मेघनाथ रजक (भारतीय संयुक्त किसान पार्टी), चंदन कुमार पासवान (जाप, लोकतांत्रिक)।

गायघाट : कुमार आलोक (निर्दलीय), विंदेश्वर महतो (वोटर पार्टी, इंटरनेशनल), मो. नैनुल अंसारी (निर्दलीय), रिजवानुल हक (भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी), शिवशंकर भारती (निर्दलीय), राजपाल दास (राष्ट्रीय जन विकास पार्टी), दीपक राय उर्फ विपत राय उर्फ बिहार सरकार (निर्दलीय)।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vijender 1.65 crores of Congress and Anil of RJD own 1.10 crores; Shackle

Post a Comment