दानापुर मंडल के पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल और पाटलिपुत्र जंक्शन से 19 अक्टूबर से 14 पूजा स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत होगी। ये ट्रेनें दुर्गापूजा, दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 30 नवंबर तक चलेंगी। इसके लिए इन तीनों स्टेशनों पर पहले से चल रही व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है।
कोरोना काल में बंद किए गए इन स्टेशनों के एस्केलेटर चालू कर दिए जाएंगे। इस बीच कोरोना काल में पहली बार रविवार को पटना जंक्शन से चार लोकल पैसेंजर ट्रेनें चलीं। गया के लिए सुबह खुली पहली ट्रेन में कम यात्री थे, लेकिन शाम वाली ट्रेन फुल थी। सुबह वाली ट्रेन में करीब 150 और शाम में करीब 600 यात्रियों ने इससे सफर की शुरुआत की। इससे रेलवे को 1.10 लाख रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई।
चलने लगीं ये पैसेंजर ट्रेनें
- 03211 पटना-गया मेमू स्पेशल : पटना से शाम 6:30 बजे खुलेगी, रात 9.30 बजे गया पहुंचेगी।
- 03212 गया-पटना मेमू स्पेशल: गया से सुबह 8:30 बजे खुलेगी, 11.30 बजे पटना पहुंचेगी।
- 03353 पटना-गया मेमू स्पेशल: पटना से सुबह 8 बजे खुलेगी, 11 बजे गया पहुंचेगी।
- 03354 गया-पटना मेमू स्पेशल: गया से शाम 6:15 बजे खुलेगी, रात 9:15 बजे पटना पहुंचेगी।
इन ट्रेनों का होगा परिचालन
- 03255 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ स्पेशल हफ्ते में दो दिन बुधवार और रविवार को चलेगी।
- 02355 पटना-जम्मूतवी स्पेशल 20 अक्टूबर से शुरू होगी और हफ्ते में दो दिन मंगलवार व शनिवार काे चलेगी।
- 02395 राजेंद्रनगर-अजमेर स्पेशल 21 अक्टूबर से हफ्ते में एक दिन बुधवार को चलेगी।
- 03251 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर स्पेशल 23 अक्टूबर से हफ्ते में एक दिन शुक्रवार को चलेगी
- 02352 राजेंद्रनगर-हावड़ा स्पेशल 20 अक्टूबर से प्रतिदिन चलेगी।
- 03259 पटना-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्पेशल 21 अक्टूबर से हफ्ते में दो दिन बुधवार और रविवार को चलेगी।
- 03293 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली मसफर एक्सप्रेस स्पेशल 19 अक्टूबर यानी सोमवार से प्रतिदिन चलेगी।
- 02742 पटना-वास्कोडिगामा स्पेशल 24 अक्टूबर से हफ्ते में एक दिन शनिवार को चलेगी।
- 03253 पटना-बांद्रा टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल 22 अक्टूबर से हफ्ते में एक दिन गुरुवार को चलेगी
- 07609 पटना-पूर्णा स्पेशल 25 अक्टूबर से हफ्ते में एक दिन रविवार को चलेगी।
- 08450 पटना-पुरी स्पेशल 28 अक्टूबर से हफ्ते में एक दिन बुधवार को चलेगी।
- 09272 पटना-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल 28 अक्टूबर से हफ्ते में एक दिन बुधवार को चलेगी।
- 09314 राजेंद्रनगर-इंदौर स्पेशल 23 अक्टूबर से हफ्ते में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को चलेगी।
- 09322 राजेंद्रनगर-इंदौर स्पेशल 26 अक्टूबर से हफ्ते में एक दिन सोमवार को चलेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment