ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट (जीडीएसएफ) गठबंधन के घटक दल बसपा ने विधानसभा चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।
इसमें बसपा प्रमुख मायावती के अलावा सतीश चंद्र मिश्रा, आकाश आनंद, इं. रामजी गौतम, कुणाल किशोर विवेक, डॉ. विजय प्रताप, मुकेश अहिरवार, श्रीकांत, भीम राजभर, डॉ. लाल जी मेधंकर, डॉ. मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, सुनेश कुमार, राम निवाज राजभर, नथुनी रजक, राजेश्वर दास, द्वारिका राम, बालेश्वर भारती, देव मुनि बिंद, राम लखन महतो, सकलदेव दास, सुशील कुशवाहा, सरोज राजभर, अरुण कुमार, चंद्र किशोर पाल, शंकर महतो, डॉ. श्यामलाल बिंद, विशंभरनाथ सिंह यादव, विशाल यादव, मानकी देवी और गौतम प्रसाद खरवार के नाम हैं। 23 अक्टूबर को बसपा सुप्रीमो मायावती दो जनसभाओं को संबोधित कर सकती हैं।
राजद के नेता बसपा में शामिल
बसपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में राजद के कई नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राजद के प्रदेश महासचिव रण कौशल प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव ममता कुमारी, प्रदेश महासचिव प्रमोद राम अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बसपा में शामिल हो गए। बसपा के राष्ट्रीय को-ऑडिनेटर सह मुख्य प्रदेश प्रभारी ई. रामजी गौतम के निर्देश पर प्रदेश प्रभारी मुकेश अहिरवार और मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने राजद नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment