डीएम प्रणव कुमार ने तीन लाइसेंसधारियाें के हथियार का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। डीएम ने रंगरा थाना क्षेत्र के तिनटंगा दियारा नवटाेलिया निवासी योगेन्द्र मंडल, गाेपालपुर थाना क्षेत्र के चपरघट निवासी इंद्रजीत कुमार, व इशाकचक थाना क्षेत्र के बरेहपुर के अबू जिया उर्फ डालाे के शस्त्र का लाइसेंस रद्द किया है।
पुलिस रिपाेर्ट के आधार पर इन सभी के हथियाराें का लाइसेंस कैंसिल किया गया है। सभी संबंधित व्यक्तियों को अविलंब शस्त्र को संबंधित थानों में जमा करने का निर्देश दिया गया है। आर्म्स जमा नहीं करने पर पुलिस इसे सीज कर लेगी। इससे पूर्व भी डीएम ने सूर्य शंकर साह,सुनीता देवी समेत 13 के हथियार का लाइसेंस रद्द कर दिया था। वहीं आपराधिक छवि के लाइसेंसधारियाें के पास माैजूद हथियाराें काे थाने के मालखाने में जमा कराने की कार्रवाई चल रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment