पटना और गया के बीच 18 अक्टूबर से अगले आदेश तक दो जोड़ी यानी चार मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। कोरोना काल में पहली बार पूर्व मध्य रेल में आम यात्रियों के लिए चार पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत हो रही है। यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने दी।
इन ट्रेनों का होगा परिचालन

  • 03211 पटना-गया मेमू स्पेशल: यह मेमू स्पेशल 63255 पटना-गया मेमू पैसेंजर के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार चलेगी। पटना से 6:30 बजे खुलेगी, रात 9:30 बजे गया पहुंचेगी।
  • 03212 गया-पटना मेमू स्पेशल: यह मेमू स्पेशल 63246 गया-पटना मेमू पैसेंजर के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार चलेगी। यह ट्रेन गया से सुबह 8:30 बजे खुलकर 11:30 बजे पटना पहुंचेगी।
  • 03353 पटना-गया मेमू स्पेशल: यह 63245 पटना-गया मेमू पैसेंजर के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार चलेगी। यह पटना से सुबह 8 बजे खुलकर 11 बजे गया पहुंचेगी।
  • 03354 गया-पटना मेमू स्पेशल: यह मेमू स्पेशल 63258 गया-पटना मेमू पैसेंजर के समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार चलेगी। यह ट्रेन गया से शाम 6:15 बजे खुलकर रात 9:15 बजे पटना पहुंचेगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना काल में पहली बार पूर्व मध्य रेल में आम यात्रियों के लिए चार पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत हो रही है।

Post a Comment