पहले चरण में शामिल मोकामा, बाढ़, बिक्रम, पालीगंज और मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में अबतक कुल 436 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है। इनमें 79 वर्ष से ऊपर के 196, पीडब्लूडी 42, कोरोना संक्रमित 4 और चुनाव ड्यूटी करने वाले 165 मतदाता शामिल हैं।
डीएम कुमार रवि ने कहा कि सर्विस वोटर यानी पहले चरण में चुनाव ड्यूटी करने वाले संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के लिए श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पोस्टल बैलेट से मतदान की व्यवस्था की गई है।वहीं, बुजुर्ग, दिव्यांग, कोरोना संक्रमित मरीज के घर-घर जाकर पोलिंग पार्टी द्वारा मतदान कराया जा रहा है। मोकामा में 158, बाढ़ में 11, मसौढ़ी में 132, पालीगंज में 34 और बिक्रम में 72 मतदाताओं ने अबतक पोस्टल बैलेट से मतदान किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment