हत्था ओपी के सकरी मन गांव में मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर हत्था ओपी पुलिस के साथ झड़प हुई। सोमवार देर शाम नवरात्र के समापन पर मूर्ति विसर्जन के लिए जाया जा रहा था, जिसमे डीजे बाजा बजाकर कुछ लोग डांस कर रहे थे। बाजा बजाने की मनाही करने पर शामिल कुछ लोग पुलिस के साथ उलझ गए।

हत्था ओपी प्रभारी शमीम अख्तर ने बताया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान बज रहे डीजे बाजा को बंद करने के लिए कहे जाने पर कुछ लोगों ने पुलिस के साथ झड़प की। वाहन और पुलिस पर धूल व मिट्टी फेंक कर परेशान किया गया है। मामले में उपद्रवियों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

विवाद में मारपीट, 4 लोग घायल
प्रखण्ड के मनाइन गांव में पट्टीदारों के बीच आपसी विवाद में हुए मारपीट में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। जिनका इलाज सीएचसी में चल रहा है। ।घायलों में मुद्रिका राम, सुनील राम, आभा देवी एवं बिरजू राम शामिल है। इस बावत घायल ने थाने में आवेदन दिया है। घटना मंगलवार की देर शाम की है ।

इधर, आपसी विवाद को लेकर लाठी, डंडा व रॉड से हमला, जान से मारने की दी धमकी, महिला जख्मी

थाना क्षेत्र के नेकनामपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। जिसका इलाज पारु पीएचसी में कराया गया है। इस संबंध में पीड़िता ने छः लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत की है। पीड़िता नेकनामपुर गांव निवासी प्रभू साह की पत्नी मिन्टू देवी ने बताया कि घर में खाना बना रही थी। इसी बीच आराेपी लाठी, डंडा व लोहे रड लेकर पहुंचे और गाली- गलौज देते हुए हमला कर दिया। वहीं पीड़िता ने घर में लूटपाट व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाते हुए शिकायत की है।

वाहन जांच के दौरान आग्नेयास्त्र व मादक पदार्थ के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने मनिकपुर चौक से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अपराधी के पास से आग्नेयास्त्र एवं मादक पदार्थ बरामद हुआ है। सरैया थानाध्यक्ष अजय पासवान के फर्द बयान में कहा गया है कि बीते शनिवार की रात वाहन जांच के दाैरान रेवा रोड के तरफ से एक बिना नम्बर के बाइक पर तीन लोग सवार थे।

पुलिस बल को देख कर वे लोग भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। कैला पट्टी गांव निवासी रामप्रकाश कुमार के पॉकेट से 500 ग्राम अफीम, लालपुरा निवासी मिथलेश भगत के कमर से लोडेड कट्टा व 900 ग्राम अफीम व जुझारपुर निवास राकेश कुमार के कमर से लोडेड कट्टा एवम 500 ग्राम अफीम बरामद हुई है।

मछही में निजी गार्ड की संदिग्ध स्थिति में माैत
मछही गांव निवासी 60 वर्षीय निजी गार्ड विजय महतो की मंगलवार की दोपहर संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृत विजय महतो के भाई सह पंच विश्वनाथ महतो, रंजीत कुमार आदि ने बताया कि दोपहर में पत्नी के जगाने पर भी वे नहीं जगे। फिर दरवाजा तोड़ कर देखा तो वे मृत पाए गए। फिर परिवार में कोहराम मच गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment