विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पटना जिले के पांच विधानसभा क्षेत्राें मसौढ़ी, पालीगंज, बिक्रम, बाढ़ और मोकामा में मतदान होना है। मसौढ़ी और पालीगंज विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। यहां चुनाव के दिन अतिरिक्त बलों की तैनाती की जाएगी।
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि पूरे इलाके में पर्याप्त पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम 10-10 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की जाएंगी। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के ऊंचे घरों, सरकारी भवनों पर अर्धसैनिक बलों के जवान रहेंगे। इसके साथ ही हेलीकॉप्टर से भी निगरानी की जाएगी। मतदान से एक दिन पूर्व से ही इन इलाकों में सादे लिवास में भी जवानों की तैनाती की जाएगी।
जो मतदाताओं के साथ मिलकर गांव समाज, चौक चौराहों पर चल रही गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इसके अलावा जिन इलाकों में चार पहिया वाहन नहीं जा सकेगा वहां अश्वारोही दस्ता निगरानी रखेगी। वहीं पुल पुलिया आदि पर भी बलों की तैनात की जाएगी। इसके अलावा उड़न दस्ता की टीम अलग से इन इलाकों में अभी से ही मॉनिटरिंग कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment