जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोशना ओपी प्रभारी पर एक दंपत्ति ने मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इस मारपीट से घायल हुए दंपत्ति अपना इलाज कराने के लिए कटिहार सदर अस्पताल पहुंचे है। घटना के बारे में दंपति रफिना खातून और रेजाउल करीम ने बताया कि वे लोग लाभा के रहने वाले हैं। बुधवार दोपहर को उनके बच्चे का दूध खत्म हो गया था। दूध लेने के लिए वे लोग रोशना चौक पहुंचे हुए थे। जहां दूध लेकर वापस लौटने के क्रम में रोशना ओपी गश्ती दल के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जहां रेजाउल बिना हेलमेट वाहन चला रहे थे। जिसे रोका गया। इसी दौरान दंपत्ति और गश्ती दल
पुलिसकर्मी के साथ बहस हो गई। जिसमें गश्ती दल के द्वारा रोशना ओपी प्रभारी को मौके पर बुलाया गया और रोशना ओपी प्रभारी के द्वारा गाड़ी को थाना परिसर ले आया गया। इस दौरान दंपत्ति भी थाना परिसर पहुंचे। एसपी से लगाएंगे न्याय की गुहारउनके साथ प्रभारी के द्वारा मारपीट की गई। जिससे दोनों दंपत्ति घायल हो गए और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। इधर इस घटना को लेकर रोशना ओपी थाना प्रभारी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि गश्ती दल के द्वारा उनके वाहन को रोका गया था और इन दोनों दंपत्ति के द्वारा काफी बहस बाजी की जा रही थी। मुझे वहां पर बुलाया गया। जब मैं वहां पहुंचा तो देखा कि यह लोग काफी बहस बाजी कर रहे हैं और न ही गाड़ी के कागजात दिखा रहे हैं। जिस वजह से गाड़ी को रोशना ओपी थाना परिसर लाया गया। तो ये लोग भी पीछे पीछे वहां पहुंचे और बवाल मचाने लगे और गाड़ी की
चाबी भी उन्हीं लोगों के पास है। अभी तक गाड़ी की तलाशी भी नहीं ली गई है। यह दोनों दंपत्ति झूठा आरोप पुलिसकर्मी पर लगा रहे हैं। जबकि गलती उन दोनों की है।फिलहाल मामला जो भी हो लेकिन दंपत्ति को काफी चोटें आई हैं और अपना सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद एसपी के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाने की बात कह रहे हैं।
उधर एसडीपीओ अमरकांत झा ने कहा कि रोशना ओपी पुलिस के द्वारा वाहन जांच करने के क्रम में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का काम दंपति ने किया है। रोशना ओपी प्रभारी के द्वारा दोनाें दंपति पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment