कजरैली थाना क्षेत्र के बेलसिरा बासा बहियार में मंगलवार को एक अज्ञात महिला की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लाश से उठ रही दुर्गंध से लोगों को शव की जानकारी लगी। लाश को गड्ढे में डालकर ताड़ के पत्तों से ढंक दिया गया था। जो पांच-छह दिन पुरानी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला का सिर और एक हाथ गायब था।

सीने के पास पेट में खंजरनुमा हथियार घोपने के निशान मिले। मृत महिला की उम्र करीब 30 साल के आसपास है और शादीशुदा प्रतीत हो रही थी। हालांकि शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोग महिला की लाश को देखकर दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं।

दूसरी ओर पुरानी लाश होने की वजह से जानवरों द्वारा क्षत-विक्षत करने की भी संभावना है। लाश को देखते हुए पुलिस के लिए उसकी पहचान कर पाना चुनौती है। कजरैली थानाप्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की शिनाख्त कराने की कोशिश चल रही है और हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment