अगले वर्ष होने वाली सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा की बेहतर तैयारी हो इसके लिए स्कूल दो से तीन प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन करेंगे। इसे लेकर स्कूलों में तैयारियां शुरू हो गईं हैं।
सब कुछ बोर्ड की ओर से जारी किए जाने वाले तिथियों पर निर्धारित बताया जा रहा है। स्कूलों की माने तो कोरोना संकट के कारण अगर परीक्षाओं की तिथि मार्च से अप्रैल की जारी की जाती है तो तीन बार प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। डीएवी के क्षेत्रीय निदेशक एसके झा ने बताया, परीक्षा के मद्देनजर बच्चों की तैयारियां लगातार चलती रहें, इसलिए यह कदम उठाया गया है।
सीबीएसई पोर्टल भी बेहतर
एक्सपर्ट की मानें तो बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न पत्रों का पैटर्न जानने के लिए सीबीएसई पोर्टल भी बेहतर विकल्प है। यहां विभिन्न विषयों के सैंपल पेपर से लेकर अन्य जानकारियां अभ्यर्थी आसानी से हासिल कर सकते हैं। एनसीईआरटी की ओर से भी बच्चों को स्टडी मैटैरियल उपलब्ध कराया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment