पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ चुनाव समिति की एक बैठक स्थानीय डीपीएस स्कूल सुदीन चौक में हुई। इसमें आज से होने वाली क्रिकेट संघ के चुनाव के लिए नामांकन की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
नामांकन डीएसए स्थित कार्यालय में 11:00 बजे दिन से लेकर 3:00 बजे दिन तक होगा। 3 दिसंबर को स्क्रूटनी, 5 दिसंबर को नाम वापसी और 23 दिसंबर को चुनाव होगा। पहली बार सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।

इसमें चुनाव चिन्ह के रूप में बैट, बॉल, विकेट, हेलमेट, बैटिंग पैड्स, कीपिंग ग्लब्स, हैंड ग्लव्स आदि आवंटित किए जाएंगे। इस चुनाव में कुल 34 क्लब के कुल 34 मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। कुल 5 पदों पर चुनाव होने हैं। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव पद है। चुनाव पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के संविधान के मुताबिक ही कराए जाएंगे।

चुनाव समिति निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ चुनाव कराने के लिए संकल्पित है। बैठक में चुनाव समिति के अध्यक्ष गौतम वर्मा, सदस्य एमएच रहमान, एके बोस, राजीव मिश्रा एवं अली अहमद खान मौजूद थे। सभी लोगों ने संयुक्त रूप से या बयान जारी किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment