वायु प्रदूषण के मामले में देश के 123 शहरों में पटना का स्थान चौथे नंबर पर है। बुधवार से लगातार पटना में बहुत खराब हवा है। शहर वासी लगातार तीसरे दिन यानी शुक्रवार को भी राहत की सांस नहीं ले सके। इतना ही नहीं लगातार दूसरे दिन शहर के वायु प्रदूषण दिल्ली से अधिक है।
शुक्रवार को पटना का एक्यूआई लेवल 316 रहा, जबकि गुरुवार को 319 था। दूसरी ओर, किसान आंदोलन के कारण दिल्ली में वाहनों की आवाजाही कम होने से वहां का एक्यूआई लेवल गुरुवार के 302 के मुकाबले शुक्रवार को घटकर 137 पर आ गया।
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोड का मानक कहता है कि अगर एक्यूआई लेवल 301 से अधिक है तो शहर के लोग बहुत खराब हवा में सांस ले रहे हैं। प्रदूषण के मामले में देश में टॉप स्थान पर लखनाऊ है। जहां का एक्यूआई लेवल 346 रहा।
बैंगलोर के असर संस्था के पर्यावरण विशेषज्ञ मुन्ना कुमार झा ने बताया कि पटना वायु प्रदूषण के मामले में पिछले साल दिसंबर और जनवरी में कई दिन टॉप पर रहा था। अभी तत्काल भवन निर्माण कार्य और ईंट-भट्टा को एक-दो माह के लिए बंद कर देना चाहिए। शहर में वायु प्रदूषण जनवरी-फरवरी तक घटते-बढ़ते रहेगा।
पाॅल्यूशन बढ़ने का कारण क्या
- पटना में अभी 15 साल से अधिक पुरानी गाड़ियों का परिचालन हो रहा है। इससे अधिक मात्रा में पॉल्यूशन फैल रहा है।
- शहर के आस-पास प्रखंडों में ईंट-भट्टा है। इससे निकलने वाले धुआं पॉल्यूशन बढ़ता है।
- पटना में भवन निर्माण कार्यों से धूल-कण हवा में मिल रहा है।
- शहर में जलने वाले कूड़ा-कचरा से निकलने वाले धुएं से पॉल्यूशन बढ़ता है।
- शहर के कॉमर्शियल इलाके से निकलने वाले धुएं से एक्यूआई लेवल बढ़ता है।
कम करने के उपाय क्या
- हर दिन सड़कों की बेहतर साफ-सफाई
- सड़क के किनारे धूल-कण को साफ करने की जरूरत
- धूल-कण हवा में न उड़े इसके लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव
- शहर में अधिक से अधिक हरियाली क्षेत्र विकसित करना चाहिए
- शहर में वाहनाें की संख्या पर कंट्रोल करने की जरूरत
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment