करबासीन पंचायत के ताराचक गांव में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार के द्वारा 30 क्विंटल 50 किलो चावल का कालाबाजारी का मामला प्रकाश में आया है। जिसे लेकर कालाबजारी के मामले में दो लोगों पर अजीमाबाद थाने में एडीएसओ सह एमओ अगिआंव अभयकांत मिश्रा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमे अजीमाबाद थाना क्षेत्र के ताराचक निवासी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार ओमप्रकाश सिंह और जठूल साह को चावल कालाबजारी में आरोपित किया गया है।
जिसमें पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए जठूल साह को गिरफ्तार कर लिया और 30 क्विंटल 50 किलो कालाबाजारी के लिए रखे गए चावल को बरामद किया गया है। गौरतलब हो कि अजीमाबाद थाना क्षेत्र के ताराचक गांव में डीलर ओमप्रकाश सिंह द्वारा चावल कालाबजारी को लेकर गुप्त सूचना पुलिस को ग्रामीणों ने दी। जिसके आधार पर पुलिस ने कालाबजारी के लिए रखे गए चावल को पुलिस ने जब्त कर विभागीय जांच के लिए एमओ को सूचित किया।
मालूम हो कि करबासीन पंचायत में डीलर द्वारा कालाबजारी को लेकर दूसरा मामला है। जो करीब एक वर्ष पहले करबासीन पंचायत में एक डीलर के घर से भारी मात्रा में चावल, गेहूं, किरासन तेल बरामद किया गया था। जिसे लेकर विभागीय करवाई के तहत डीलर पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए डीलर का लाइसेंस भी रद्द किया गया था पर कुछ महीनों बाद विभाग की तरफ से डीलर को क्लीन चिट देकर कालाबजारी के मामले को रफ़ा दफा कर दिया गया था। अब दूसरी डीलर द्वारा इसी पंचायत में फिर एक बार चावल कालाबजारी का मामला आया है ।अब ये देखना है कि विभाग इस डीलर पर क्या करवाई करती है। वही ग्रामीणों का आोप है कि ये सब पब्लिक को दिखाने के लिए विभाग को ड्रामा है फिर एक दो माह बाद डीलर को कालाबजारी से मुक्त कर दिया जयेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment